दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना पैनल घोषित करते हुए जितेंद्र चौधरी को अध्यक्ष पद के लिए उतारा है. एबीवीपी ने अपने पैनल में इस बार दिल्ली के सभी कैंपसों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है.
![]() |
जितेन्द्र चौधरी |
यमुना पार के रहने वाले जितेंद्र चौधरी पूर्वी परिसर के कॉलेजों का प्रतिनिधित्व करेंगे. जितेंद्र चौधरी लंबे समय से यमुना पार के छात्रों की समस्याओं और पूर्वी कैंपस की मांग को लेकर आंदोलन करते रहे हैं. एबीवीपी पूर्वी कैंपस की मांग को लेकर संघर्ष करती रही है औऱ इस बार उसने इस मांग को अपने एजेंडे में प्रमुखता से शामिल किया है.
![]() |
प्रिया डबास |
उपाध्यक्ष पद पर पश्चिमी परिसर की प्रिया डबास प्रत्याशी बनी हैं. उन्होंने एसपीएम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. प्रिया पहले एसपीएम कॉलेज छात्रसंघ की अध्यक्ष रही हैं. वो कॉलेज में सीसी डूसू में ईसी भी रह चुकी हैं. प्रिया डबास इस समय एबीवीपी की प्रदेश सह मंत्री हैं. उन्हें छात्र संघ में रहने का लंबा अनुभव है.
![]() |
नीतू डबास |
विद्यार्थी परिषद ने सचिव पद पर नीतू डबास को उतारा है. नॉर्थ कैंपस का प्रतिनिधित्व करने वाली नीतू डबास हिंदू कॉलेज से एमए पॉलिटिकल साइंस की छात्रा हैं. यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर नीतू इस समय एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं. नीतू ने विश्वविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर समय-समय पर अभियान चलाया है.
![]() |
सौरभ उनियाल |
परिषद इस बार के चुनाव में कॉमनवेल्थ गेम्स की वजह से छात्रों को हो रही परेशानी और विश्वविद्यालय प्रशासन की अलग-अलग मोर्चों की रही नाकामी को मुद्दा बनाया है.
प्रत्याशी घोषित होने वक्त परिषद के प्रदेश मंत्री ने आशुतोष कहा कि छात्रसंघ की गिरती प्रतिष्ठा और कमजोर होते छात्र आंदोलन को नई दिशा देने के लिए परिषद हर संभव कोशिश करेगा. आशुतोष ने कहा कि छात्र अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझते हुए छात्रसंघ चुनावों में वोट करें और विद्यार्थी परिषद को भारी मतों से विजयी बनाएं.
No comments:
Post a Comment