Friday, August 27, 2010

एबीवीपी का धुंआधार प्रचार अभियान

एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जितेंद्र चौधरी ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी और लापरवाही की वजह से छात्र लाचारी का जीवन जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर छात्र आंदोलन और छात्रसंघ मजबूत हालत में होते तो ऐसी नौबत न आती. जितेंद्र चौधरी एबीवीपी पैनल के साथ नॉर्थ कैंपस में कैंपेनिंग कर रहे थे. 


जितेंद्र ने कहा कि अगर एबीवीपी छात्रसंघ चुनाव जीतती है तो सबसे पहले कॉमनवेल्थ खेलों की वजह से सड़क पर आए छात्रों के रहने की व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी. उनके साथ एबीवीपी से सचिव पद की उम्मीदवार नीतू डबास भी थीं. 



शुक्रवार को जितेंद्र और नीतू ने सुबह का प्रचार अभियान विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से शुरू किया. वहां उन्होंने नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों के छात्रों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. साथ ही उन्होंने छात्रों से बात करते हुए कहा कि एबीवीपी के नेतृत्व वाला छात्रसंघ मेट्रो कार्ड की कीमत में 20 फीसदी तक छूट को लेकर आंदोलन करेगा.


शुक्रवार को जितेंद्र और नीतू ने हिंदू, एसआरसीसी, खालसा, हंसराज कॉलेज, रामजस, लॉ फैकल्टी और किरोडीमल कॉलेज में सघन संपर्क किया. 



उधर, एबीवीपी के दो अन्य प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान यू-स्पेशल बस सेवा से शुरू किया. उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रिया डबास और संयुक्त सचिव पद के लिए खड़े हुए सौरभ उनियाल ने आज अरविंदो, देशबंधु, दयाल सिंह, सीवीएस और पीजीडीएवी कॉलेजों में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों के मुद्दों को समझने की कोशिश की और कहा कि एबीवीपी के नेतृत्व वाला छात्र संघ आम छात्र के हर मुद्दे के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगा. 

1 comment: