Sunday, August 29, 2010

राजस्थान जीत लिया, अब दिल्ली जीतेंगे : सौरभ उनियाल



राजस्थान छात्रसंघ विजेता अभाविप का पैनल 
डूसू में तो अभी चुनाव होना बाकी है लेकिन राजस्थान से एबीवीपी के लिए अच्छी खबर है. वहां के 6 में से 5 विश्वविद्यालयो में एबीवीपी की जीत हुई है. एबीवीपी से संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी सौरभ उनियाल ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के मनीष यादव विजयी हुए हैं. साथ ही राजस्थान के दूसरे विश्वविद्यालयो में भी एबीवीपी जीत गई है. 





दिल्ली में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जितेंद्र चौधरी ने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा राजस्थान मे एबीवीपी की जीत से साफ हो गया है कि आम छात्र और युवा मौजूदा सरकार औऱ उसके प्रशासन से दुखी है. जो परिणाम राजस्थान में देखने को मिले हैं वही दिल्ली में भी देखने को मिलेंगे और एबीवीपी भारी मतों से चुनाव जीतेगी. 





जितेंद्र ने आगे बताया कि राजस्थान में चुनाव जीते हुए प्रत्याशी एबीवीपी के प्रत्याशियों के समर्थन में दिल्ली आने वाले हैं और वो यहां एबीवीपी प्रत्याशियों के पक्ष में घूम-घूम के वोट मांगेगे.





डूसू चुनाव के लिए विद्यार्थी परिषद् का प्रचार अभियान जोरों पर है | चुनाव प्रचार में लगे कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों का मनोबल ऊँचा है और चुनाव के तारीख नजदीक आते-आते उनमें जीत का विश्वास पक्का होता जा रहा है | 





सौरभ उनियाल 
अपने चुनाव प्रचार के दौरान छात्रों की एक सभा में संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार सौरभ उनियाल ने कहा कि आज देश भर में अधिकांश जगहों पर छात्र संघ चुनाव प्रतिबंधित है | इसके लिए सरकार की साजिश और मूल्य विहीन छात्र संगठनों का छात्र राजनीति में प्रवेश जिम्मेदार है | जहाँ एक ओर एन एस यू आई जैसे छात्र संगठन से आपराधिक छवि वालों को उम्मीदवार बनाया गया है वहीँ विद्यार्थी परिषद् ने अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका दिया है | 





उन्होंने कहा कि  मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली विश्वविद्यालय का एक-एक छात्र और छात्रा एबीवीपी को मतदान कर छात्र संघ की साख को बचाएगा |



No comments:

Post a Comment