Sunday, August 29, 2010

एबीवीपी के समर्थक कर रहे हैं हाईटेक प्रचार

लिंगदोह की सिफारिशों  को ध्यान में रखते हुए  विद्यार्थी परिषद् अपना पूरा चुनावी अभियान कम से कम खर्च में चला रहा है | कम से कम पैसों में चुनाव लड़ने और साफ़-सुथरे ढंग से चुनाव जीतने के मकसद से कॉलेज स्तर पर सघन संपर्क किया जा रहा है. एबीवीपी के प्रत्याशी अलग अलग समूहों के लोगों से सीधे संपर्क कर रहे हैं. 
लेकिन प्रतार और संपर्क के सबसे सशक्त माध्यम के रूप में उभर के आया  है- सोशल मीडिया यानी फेसबुक, ऑरकुट, हाईफाइव जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स. इनके माध्यम से एबीवीपी के कार्यकर्ता कंप्यूटर पर मौजूद छात्रों  से समर्थन की अपील कर रहे  हैं. फेसबुक, ऑरकुट पर एबीवीपी  के हर उम्मीदवार का प्रोफाइळ बनाया गया है. उनके फैन  पेज बनाए गए हैं. जिन पर ये बताने की कोशिश की गई है कि ये उम्मीदवार औऱ से कैसे अलग हैं. एबीवीपीडूसू2010डॉटब्लॉगस्पॉटडॉटकॉम (http://abvpdusu2010.blogspot.com/ ) के नाम से एक ब्लॉग भी बनाया गया है. जिस पर एबीवीपी के डूसू चुनाव से जुडी हर जानकारी मौजूद है. पिकासा औप फेसबुक पर एलबम बनाए गए हैं जिसमें प्रत्याशियों की प्रचार करती तस्वीरें हैं. 
 सोशल मीडिया के जरिये विद्यार्थी परिषद् के समर्थक अपने घरों से, कैफे से , कार्यालयों से दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र मतदाताओं को एबीवीपी पैनल के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं | इस चुनाव में डूटा की हड़ताल और छुट्टियों की वजह छात्रों से सीधे संपर्क अभियान में रुकावट हो रही  है | ऐसे में सोशल मीडिया छात्रों के बीच अपनी बात पहुंचाने के सबसे उपयुक्त माध्यम है | 
जीमेल , ऑरकूट , फेसबुक , ट्विट्टर , ब्लॉग , जैसे सोशल नेटवर्किंग माध्यमों से छात्रों को विद्यार्थी परिषद् के पैनल को मतदान करने और भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया जा रहा है |  एसएमएस के माध्यम से विद्यार्थी परिषद् के समर्थक अपने जान-पहचान के मतदाता छात्रों को अपने पैनल की पूरी जानकारी और वोट करने के लिए अपील कर रहे हैं |

2 comments:

  1. BHARAT MA KA CHEETA HOON, APNE DUM PAR JEETA HUN ABVP Panel for DUSU election 2010 isJitendra Chaudhary for the post of President (Ballot 1)Priya Dabas for the post of Vice President (Ballot 7)Neetu Dabas for the post of Secretary (Ballot 6)AA PANDIT Saurabh Uniyal for the post of Joint Secretary ( Ballot 1)

    ReplyDelete