Saturday, August 28, 2010

देश की मुख्यधारा से जुड़ें कश्मीर के युवा: नीतू डबास

एबीवीपी से सचिव पद की प्रत्याशी नीतू डबास ने कहा है कि कश्मीर घाटी के युवाओं को देश की मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए और देश के विकास में सहयोग करना चाहिए. नीतू ने कहा कि कश्मीर के युवाओं को समझना होगा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है उसे देश से अलग करने की बात करना देशद्रोह है. नीतू डबास ने शनिवार को प्रचार अभियान के दौरान छात्रों को संबोधित कर रही थीं.
दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में राजनीति शास्त्र की छात्रा नीतू ने कहा कि डूसू चुनाव के बाद एबीवीपी के नेतृत्व वाला छात्रसंघ कश्मीर जाएगा और कश्मीरी युवाओं से अपील करेगा कि वो अलगाववाद का रास्ता छोड़ देश की तरक्की में हिस्सेदारी करें. वैसे नीतू ने ये भी साफ किया अलगाववाद की बात करने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है.
नीतू डबास और जितेंद्र चौधरी ने शानिवार को भगत सिंह, सीवीएस, अरविंदो, दयाल सिंह कॉलेज और पीजीडीएवी कॉलेज के छात्रों के बीच सघन संपर्क अभियान किया और एबीवीपी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. शनिवार की शाम नीतू डबास और जितेंद्र चौधरी अपने समर्थकों के साथ जुबली हॉस्टल, ग्वायर हॉस्टल गए और समर्थन की अपील की.
उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार प्रिया डबास ने संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार सौरभ उनियाल के साथ रामलाल आनंद, मोतीलाल वेंकटेश्वर और एआरएसडी कॉलेज में प्रचार किया. इन दोनों उम्मीदवारों ने शाम को इंटरनेशनल हॉस्टल और मानसरोवर छात्रावास के साथ खाना खाया और एबीवीपी के पैनल को जिताने की अपील की. 

No comments:

Post a Comment